वाराणसी के राजातालाब में बिहार निवासी एक युवक के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया। दरभंगा जिले के रहने वाले सोनू कुमार साहनी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें डिजिटल करेंसी में निवेश कराने के नाम पर झांसा दिया। आरोपी ने कम समय में अच्छे मुनाफे का लालच देकर उनका भरोसा जीत लिया।सोनू के अनुसार, 22 अक्टूबर से 19 नवंबर 2025 के बीच उन्होंने 14 अलग-अलग ट्रांजेक्शन में लगभग 8 लाख रुपए उस व्यक्ति द्वारा बताए गए यूपीआई अकाउंट में भेजे। जब उन्होंने निवेश से संबंधित जानकारी मांगी, तो आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया और उनसे सभी संपर्क तोड़ दिए।
काफी प्रयास के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तब सोनू को महसूस हुआ कि उनके साथ ठगी हो चुकी है। उन्होंने तत्काल राजातालाब थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।राजातालाब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अबसाइबर सेल की मदद से उस यूपीआई अकाउंट और मोबाइल नंबर की जांच कर रही है, जिसके माध्यम से ठगी की गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी जांच तेजी से की जा रही है ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित की आर्थिक क्षति की भरपाई कराई जा सके। साथ ही जनता से अपील की गई है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति के निवेश संबंधी प्रस्तावों पर भरोसा न करें और संदेह होने पर तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन से संपर्क करें।
Tags
Trending

.jpeg)
